संवाद सूत्र, हाजीपुर : बकाया वेतन का भुगतान ईद के पूर्व करने की मांग को लेकर बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला शाखा के शिक्षकों के एक
प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर वार्ता की।
वार्ता के दौरान डीपीओ स्थापना ने कहा कि आवंटन के अभाव में बकाया वेतन का
भुगतान नहीं किया गया है। आवंटन आते ही तीन महीने के वेतन का भुगतान कर
दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, उपाध्यक्ष राणा अभय
कुमार, प्रखंड अध्यक्ष वकील राय, योगेंद्र राय, संजय कुमार, नवनियुक्त
माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजेश कुमार, नितेश कुमार, सुशील कुमार,
कंचन कुमार, राज नारायण महतो, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, संजीत कुमार,
अभिनाष कुमार, राज कुमार, धनंजय कुमार, अरूण कुमार, हेमंत कुमार, रुपेश
कुमार, जगदीश ठाकुर आदि शामिल थे। शिक्षकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों का
एक ज्ञापन भी दिया जिसमें 12 जून तक सभी प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों के
बकाया वेतन का भुगतान करने, हड़ताल अवधि के समय का वेतन भुगतान करने एवं
मार्च, अप्रैल और मई तक के मासिक वेतन भुगतान करने की मांग की गई।