काम की खबर: नियोजित शिक्षकों के साल भर के वेतन के लिए 50 अरब स्वीकृत

पटना [राज्य ब्यूरो]।  राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान (पूर्व में सर्वशिक्षा अभियान) के तहत नियोजित शिक्षकों के साल भर के वेतन के लिए राज्यांश मद में पचास अरब रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि में से तीन महीने के वेतन के लिए 18.61 अरब रुपये जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस वर्ष से सर्वशिक्षा अभियान के स्थान पर समग्र शिक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के लिए अब तक प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक आहूत नहीं की गई है। इस वजह से अभियान का वार्षिक बजट स्वीकृत नहीं हो पाया है।
केंद्र सरकार ने एडहॉक के रूप में समग्र शिक्षा अभियान मद में 215 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से सभी नियोजित शिक्षकों को वेतन देना संभव नहीं।

इस वजह से राज्य सरकार ने अनुदान मद में समग्र शिक्षा अभियान के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए पचास अरब रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस राशि में से तत्काल शिक्षकों को तीन महीने का वेतन देने के लिए 18.61 अरब रुपये जारी करने के आदेश भी दिए हैं।