पटना [राज्य ब्यूरो]। तीन बार दक्षता परीक्षा फेल
शिक्षकों को सेवा का एक और मौका दिए जाने के साथ ही सरकार ने इनके लिए
विशेष प्रशिक्षण एवं परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके पूर्व
शिक्षा विभाग ने जिलों से तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल रहने वाले
शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है।
सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया जा रहा है
जिसमें उनसे तीन बार दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है।
शिक्षक के नियोजन का वर्ष और फिलहाल वे कहां पदस्थापित हैं ऐसी तमाम
जानकारियां जिलों को देनी है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अभी हाल ही में तीन बार दक्षता परीक्षा फेल
शिक्षकों को दोबारा सेवा में लिए जाने के आदेश जारी किए थे। जिलों को यह
हिदायत भी दी गई थी कि जो शिक्षक अभी सेवा से मुक्त नहीं किए गए हैं उन्हें
सेवा में बरकरार रखा जाए। दरअसल बिहार नगर , पंचायत प्रारंभिक शिक्षक
नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2015 में यह प्रावधान हैं कि नियोजित
शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी होगी। जो शिक्षक तीन बार परीक्षा देने के
बाद भी दक्षता परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे उन्हें सेवा से मुक्त किया जा
सकेगा।
विगत वर्ष आयोजित दक्षता परीक्षा में तकरीबन एक हजार शिक्षक तीसरी बार
में भी परीक्षा पास नहीं कर सके। जिसके बाद इन्हें हटाने के आदेश दिए गए
थे। सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय गए थे। कोर्ट ने
मामले में शिक्षकों का पक्ष जानने के बाद सरकार को निर्देश दिए थे कि
शिक्षकों को एक और मौका दे और छह महीने के विशेष प्रशिक्षण के बाद उनकी
दक्षता परीक्षा ली जाए। यदि उक्त परीक्षा में शिक्षक पास नहीं हो सके तो
उन्हें सेवा से मुक्त किया जा सकता है।
कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने दो दिन पूर्व आदेश जारी
कर ऐसे शिक्षकों को सेवा मुक्त करने के आदेश पर रोक लगा दी। अब इसी कड़ी
में शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। अब जल्द ही शिक्षकों के विशेष
प्रशिक्षण और परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।