राशि नहीं मिलने पर आंदोलन करेंगे शिक्षक

कटिहार। दक्षता संवर्धन की राशि नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर मध्य विद्यालय नवाबगंज पूरब टोला के शिक्षक रमेंद्र कुमार ¨सह रवि एवम प्रथामिक विद्यालय भरैली के शिक्षक आलोक कुमार ने दक्षता संवर्धन की राशि निर्गत नहीं होने की समस्या को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, प्रखंड
विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मांग पूरी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 14 मई को प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक आंदोलन करेंगे। कहा कि मांगों को लेकर कई बार आवेदन सौंपा गया है। लेकिन मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसको लेकर शिक्षक आत्मदाह करेंगे। इसको लेकर शिक्षकों ने आवेदन सौंपा है। इस संबंध में बीडीओ राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक व लेखा सहायक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर उचित करवाई की जाएगी।