समान वेतन के लिए शिक्षकों का मार्च

सीवान : समान काम के समान वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष बागेंद्र नाथ पाठक, कार्यकारी सचिव वीरेंद्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह ने किया.
मार्च निराला नगर स्थित संघ भवन से शुरू हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय के समक्ष आकर समाप्त हो गया.

अध्यक्ष ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन सहित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से वंचित करने संबंधी आदेश की वापसी, नियोजित शिक्षकों की वेतन विसंगति का निराकरण, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण एवं सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. कोषाध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार समान काम का समान वेतन लागू नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की स्थिति मजदूरों से भी बदतर कर दी है. इसी कारण मजदूर दिवस के मौके पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, शशि भूषण प्रसाद यादव, शशिकांत प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह सहित भारी संख्या में माध्यमिक शिक्षक उपस्थित रहे.