प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय
तिनपिपरिया में तैनात शिक्षकों के समय से स्कूल न आने के विरोध में
अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया। आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षकों पर
पढ़ाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
गांव के लोगों ने विद्यालय
परिसर में जमा शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप
लगाया कि शिक्षक अक्सर विलंब से स्कूल आते हैं। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान
होता है। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षकों का देर से आना और जल्दी जाना आम बात
हो गयी है।
ड्रेस के पैसे का उचित वितरण एवं एमडीएम मीनू के अनुसार न
देने का आरोप लगाया। वार्ड सदस्य मटुकी सिंह, वकील सिंह, फुलेश्वर सिंह,
सुनील कुमार पासवान, सुधीर सिंह, बबीता देवी, कौशल्या देवी शिशुपाल सिंह
सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस बाबत वरीय बीआरपी मणिराम ने बताया कि उक्त
मामले को लेकर ग्रामीणों का आवेदन नहीं आया है। मामले की जांच कर ऐसे
शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।