परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ का अनशन दूसरे दिन भी जारी

मोतिहारी । शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षकों का अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय की अगुआई में अनशन के इस कार्यक्रम में शिक्षक अपनी 13 सूत्री मांगों पर अड़े हैं। दूसरी ओर पदाधिकारियों पर अनशन की अनदेखी का भी आरोप लगाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि न तो यहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने कोई पहल की है और न ही चिकित्सा दल ही आया है। एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। डीईओ एवं बीईओ की मनमानीपूर्ण रवैया के कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है। कहा- मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। महासंघ के अन्य सदस्यों ने भी विभागीय लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान यह भी कहा गया कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो हम आत्मदाह भी करेंगे। मौके पर उपाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार अकेला, महासचिव उपेंद्र दूबे, प्रकाशचंद्र, अश्विनी कुमार, कृष्णा ¨सह, संतोष कुमार, प्रह्लाद कुमार, राजन कुमार, दुर्गा पासवान, शमशाद आलम, नागेंद्र राम, अनिल यादव, शत्रुघ्न कुमार, विष्णु कुमार, शशि शेखर, दीपक ¨सह आदि मौजूद थे।