बेगूसराय। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक शनिवार को
गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का
आरोप लगाते हुए संघर्ष का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संचालन समिति के सदस्य मुकेश कुमार मिश्रा ने
कहा कि शिक्षा विभाग का स्थापना शाखा भ्रष्टाचार में डूब चुका है। यहां पर
कोई भी काम के लिए चढ़ावा चढ़ाना लाजिमी है। नियोजित शिक्षकों को 2017 से
बकाया महंगाई भत्ता नहीं दिया गया है। जिसके लिए शिक्षक लगातार कार्यालय का
चक्कर काट रहे हैं। बैठक में रामकरण चौरसिया, विनोद कुमार, रवि कुमार,
ज्ञान प्रकाश, राम कुमार, नितेश रंजन आदि मौजूद थे।