शिक्षक नियोजन के लिए बीईओ बन किया फोन

मोतिहारी। अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों लोगों से शिक्षक नियोजन के नाम पर अवैध राशि मांगने की मामला प्रकाश में आया है। राशि के लिए फोन करने वाले ने खुद को बीईओ बताते हुए कहा है कि मैं अरेराज बीईओ बोल रहा हूं। आपके परिवार से वर्ष 2011 में कोई सदस्य शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन दिया था।
अगर आपने बीआरसी में आवेदन दिया है तो आप अभी मेरे 9470259580 एवं 9470259581 नम्बर पर 550 रुपये का रिचार्ज करा दें। उक्त दोनों नम्बर बीएसएनएल का है। उसके उपरांत एक लाख रुपया की व्यवस्था कर अपनी पूरी कागजात लेकर बीआरसी कार्यालय में पहुंचें। आपकी अभ्यर्थी का नियोजन कर दिया जाएगा। उक्त फोन 9472278996 से गत शनिवार एवं रविवार को आया था। फोन आने के बाद कई अभ्यर्थियों के परिजनों द्वारा उक्त दोनों नम्बर पर रिचार्ज भी करा दिया गया। रिचार्ज के उपरांत देखते ही देखते दर्जनों अभ्यर्थी फाइल लेकर सोमवार को बीआरसी कार्यालय पहुंच गए। एकाएक लगभग एक दर्जन से अधिक लोग शिक्षक नियोजन का फाइल लेकर बीआरसी कार्यालय पहुंचकर बीईओ से पूछताछ करने लगे। ब्रजभूषण कुमार, गीता कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उन्हें ऐसा फोन आया है। इस संबंध में बीईओ ¨वदेश्वरी साह ने बताया कि मेरे नाम पर फर्जी फोन कर ग्रामीणों से अबैध वसूली की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों के आवेदन पर कार्रवाई के लिए थाना को पत्र भेजा जा रहा है।