भागलपुर । जिले के 18 केंद्रों पर डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम
सत्र की परीक्षा 31 मई से दो जून तक होगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने
उक्त परीक्षा पूरी कड़ाई के साथ कदाचारमुक्त कराने का निर्देश सभी जिला
शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।
बता दें कि 18 केंद्रों पर करीब 4000
प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे।
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने कहा कि परीक्षा केंद्र
में प्रवेश के पूर्व प्रशिक्षु शिक्षकों की तीन लेअर में जांच होगी। केंद्र
के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों को यह
प्रमाण पत्र देना होगा कि परीक्षा कक्ष में कोई कदाचार नहीं होगी। परीक्षा
केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रानिक्स गुड्स यानी मोबाइल और अन्य सामग्रियों
को लेकर प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। परीक्षा केंद्र के बाहर
निषेधाज्ञा लागू होगी।