डीएलएड अभ्यर्थियों पर एफआईआर की निंदा

पटना| टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक व प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा कि डीएलएड सत्र 2014-16 व 2015-17 की वार्षिक परीक्षा सत्र समाप्ति के
बावजूद अबतक नहीं होने से प्रशिक्षु शिक्षकों के आर्थिक, मानसिक, शैक्षणिक, वरीयता का नुकसान हो रहा है। विभागीय शिथिलता के कारण ही अबतक कुछ प्रशिक्षण संस्थानों की संबद्धता स्पष्ट नहीं हो सकी है। संघ व शिक्षक कई बार परीक्षा आयोजित कराने को लेकर विभाग व मंत्री से मिल चुके हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। दूसरी तरफ परीक्षा कराने को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा अपनी आवाज उठाने पर एफआईआर व परीक्षा से वंचित कर देने की धमकी देना अलोकतांत्रिक व अव्यवहारिक है। संघ इसकी निंदा करता है। संघ ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द लंबित परीक्षा ले। प्रदेश महासचिव अनिल राय, सचिव मंडल सदस्य अमित कुमार, नाजिर हुसैन, रौशन झा, शाकिर इमाम, संजीत कुमार गुड्डू आदि ने निंदा की है।