बांका। सुप्रीम कोर्ट से समान काम के बदले समान वेतन देने के आदेश से
बांका में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नियोजित करीब साल हजार
शिक्षकों को लाभ मिलेगा। उन्हें अभी 13 हजार से लेकर 22 हजार तक वेतन मिल
रहा था।
लेकिन समान काम का समान वेतन मिलने में उनके वेतन की राशि कम से कम
दोगुनी हो जाएगी। कुछ शिक्षकों को दोगुनी से अधिक वेतन मिलने लगेगा।
जानकारी के अनुसार बांका के प्रारंभिक विद्यालयों में वन टू फाइव और सिक्स
टू एट के 53 सौ के करीब नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें महिलाओं की
संख्या तीन हजार के करीब है। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में भी आठ सौ के
करीब नियोजित शिक्षक हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी नियोजित
शिक्षकों की संख्या दो सौ से अधिक है। इसमें 2003 से बहाल शिक्षा मित्र के
अलावा, नीतीश कुमार की पहली सरकार में आयोजित प्रथम और द्वितीय चरण की
शिक्षक बहाली में बहाल शिक्षक शामिल हैं। इसके बाद 2013 से टीईटी-एसटीईटी
पास कर शिक्षक बने लोगों की संख्या भी शामिल है। 27 मार्च की सुनवाई में
अगर एरियर देने का फैसला हुआ तो शिक्षकों को पूर्व के काम की भी बड़ी राशि
मिलेगी।
राजद ने फैसले का किया स्वागत
राजद के वरीय जिला उपाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने समान काम पर समान
वेतन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा
कि राज्य सरकार के रिपोर्ट पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। ऐसे में सरकार को
अविलंब शिक्षकों को समन वेतन देने की घोषणा करनी चाहिए।