टीईटी शिक्षकों की बैठक में समान काम समान वेतन पर चर्चा

लखीसराय। आदर्श अध्यापक संघ जिला इकाई लखीसराय कर ओर से शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डायट में किया गया। इसमें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में समान काम के बदले समान वेतन से संबंधित केस में आदर्श अध्यापक संघ बकायदा इंटरवेंनर बन चुका है,
जिसका डायरी नंबर 29334/2018 है। इन्टरवेंनर बनने की क्या जरूरत थी, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही इस लड़ाई को जीतने के लिए उपस्थित सभी शिक्षक साथी से एकजुट होकर योगदान देने का आह्वान किया गया। लगभग पांच वर्ष से डीएलएड की परीक्षा नहीं लिए जाने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समीप धरना प्रदर्शन सह मुंडन कार्यक्रम कर रहे शिक्षकों के ऊपर सरकार के इशारे पर विभाग द्वारा एफआइआर किया गया है। बैठक में इसका आदर्श अध्यापक संघ ने विरोध किया। बैठक में जल्द ही विभाग व सरकार से सभी सत्रों की परीक्षा का आयोजन की तिथि सुनिश्चित करने की मांग की गई। बैठक में आदर्श अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राणा शारणधर ¨सह, प्रदेश महासचिव अमित विक्रम, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार रवि, प्रेमचंद ¨सह, चंदन कुमार, जलेश्वर कुमार, अजय कुमार, विनोद वर्मा, धनंजय कुमार, चंदन पंडित, संजय कुमार, रंजीत कुमार यादव, सुरेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, रंजय कुमार व अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे।