जमुई। जिला कार्यालय में गुरुवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की
बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार राव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक
में सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी 24 मार्च को अनशन
कार्यक्रम पर विचार
किया गया। साथ ही पूर्व में शिक्षकों के हित को लेकर ज्ञापन देने का बावजूद
मांग पूरा नहीं होने तथा संवर्धन पास शिक्षकों को एक साल बीत जाने के बाद
भी एरियर नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। मौके पर प्रदेश सचिव निरंजन
कुमार मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के संदर्भ में कहा कि समान
वेतनमान को लेकर संभवत: 27 मार्च को आने वाला फैसला शिक्षकों के पक्ष में
होगा। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय ढेकडीह के शिक्षक सुनील कुमार को
सर्वसम्मति से जमुई प्रखंड का कार्यकारी महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक में
जिला सचिव जाफर अली, नीरज रंजन, राजीव रंजन, विजय कुमार गुप्ता, मनोज
कुमार, दिनेश प्रसाद ¨सह, चंद्रकांत प्रताप, रंजीत ¨सह सहित संघ के दर्जनों
सदस्य मौजूद थे।