मधेपुरा। सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों के सामान काम के बदले सामान
वेतन की न्यायिक लड़ाई अब कपिल सिब्बल लड़ेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदीप कुमार पप्पू
ने कहा कि गुरूवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकार के वकील
के खिलाफ देश के मशहूर वकील कपिल सिब्बल शिक्षकों की ओर से पक्ष रखेंगे।
सरकार द्वारा न्यायालय में सामान काम के बदले सामान वेतन के मामले में
सरकार द्वारा प्रस्तुत सुझाव तथ्यविहीन और भ्रामक है। यह सुझाव न्यायिक एवं
संवैधानिक पहलुओं के विपरीत है। सरकार के इस सुझाव को ़खारिज करवाने के
लिए देश के कानून विद और अधिवक्ताओं को बहस में भाग लेने की तैयारी किया
गया है। गुरूवार को संघ की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता कपिल सिब्बल समेत विजय
हंसारिया, नीरज शेखर, मुरारी प्रताप, अनिमेष ¨सह, सुमित कुमार, आशुतोष
ठाकुर, राणाप्रताप जैसे कानून विद सर्वोच्च न्यायालय के ट्रिपल बेंच के
समक्ष शिक्षकों के चीर लंबित मांगों को लेकर पैरवी करेंगे। इसके लिए शिक्षक
संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अनवार करीम, प्रदेश उपाध्यक्ष
बिपिन प्रसाद, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत, जयप्रकाश ¨सह व अन्य संघीय
पदाधिकारी दिल्ली में कैंप किए हुए हैं।