उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब होगी गेस्ट शिक्षकों की बहाली

नालंदा। अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को विषयवार शिक्षक मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ अ¨रजय कुमार ने डीईओ डॉ विमल ठाकुर के निर्देशानुसार जिले के तमाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यपकों से अपने-
अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व छात्रों की संख्या की मांग की है। विभाग ने उनसे विषयवार शिक्षकों की संख्या व सृजित पदों की संख्या भी 17 मार्च तक हर हाल में जमा करने को कहा है। स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अ¨रजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 131 राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय हैं जहां विषयवार शिक्षकों की संख्या कम है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। विषयवार शिक्षक नहीं होने से छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति विषयों के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अध्यापन कार्य को पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा निर्धारित पारिश्रमिक पर उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विषयवार रिक्ति की गणना के आधार पर संबंधित विद्यालय के तदर्थ समिति की अधिसूचना पर विज्ञप्ति प्रकाशिति किया जाएगा।