एग्जाम के दिनों में सोशल मीडिया से रहें दूर : मुकेश प्रियदर्शी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बोर्ड एग्जाम हर स्टूडेंट्स के जीवन का अहम हिस्सा होता है। एग्जाम को लेकर विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि अभिभावक भी काफी परेशान रहते हैं। इस दौरान विद्यार्थी सबसे अधिक विभिन्न शंकाओं से घिरे रहते हैं। उत्तरों की तलाश में तरह-तरह के उपयोग करते हैं।
वर्तमान के विद्यार्थी अधिक समय सोशल साइट्स पर उत्तरों की तलाश में व्यतित करते हैं। मेरा मानना है कि विद्यार्थियों को एग्जाम के दौरान सोशल साइट्स अधिक से अधिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। उक्त विचार बुधवार के जागरण प्रश्न पहर में आए सीबीएसई बोर्ड की तैयारी कराने वाले शिक्षक मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए कई ¨बदुओं पर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। शिक्षक के अनुसार जब परीक्षा संचालित होने लगे तो इस दौरान अधिक तनाव या ज्यादा पढ़ाई के दबाव में आने से बचें। सिर्फ अपने नोट्स-अहम सवालों के रिविजन तक ही सीमित रहे। कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें। इससे फायदा कम, नुकसान ज्यादा हो सकता है। थोड़ा-बहुत मनोरंजन और सैर जरूर करें ताकि ताजगी बरकरार रहे। झगड़े-लड़ाई या किसी दूसरे तरह के मानसिक तनाव से बचें। शाम के वक्त कुछ हल्का खा लें और जल्दी सो जाएं, ताकि पूरी नींद ले सकें। सुबह जल्दी उठकर एक बार अहम अंशों की ठीक से दोहरा लें।
विद्यार्थियों के प्रश्न और शिक्षक की सलाह
प्रश्न : मानचित्र को किस प्रकार से समझा जाए एवं एसएसटी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए किस तरह से तैयारी की जाए?

नितीश कुमार, दरियापुर,
उत्तर : एसएसटी में अच्छे अंक लाने के लिए फैक्ट को समझना जरूरी होता है, सभी फैक्ट को याद रखना निसंदेह एक कठिन कार्य है, परंतु, अगर आप इसे चैप्टरवाइज नोट कर तैयार करते हैं, तो यह अवश्य फलदाई होगा। सभी सही फैक्ट्स को याद रखने के अलावा आपका राइ¨टग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए।
प्रश्न : एक आम वहम है कि एसएसटी रटने की चीज है, खासकर इतिहास, इससे कैसे बचें?
अभिनव कुमार, फतेहा
उत्तर : हिस्टोरिकल इवेंट को रियल लाइफ से कनेक्ट करें, इससे याद रखना आसान होगा।
प्रश्न : कुछ प्रश्नों के उत्तर काफी विस्तृत होता है जिसे याद रखना मुश्किल हो जाता है उसे कैसे सॉल्व किया जाए?
सृष्टि कुमारी, रामदीरी
उत्तर : इंपॉर्टेंट टर्म को हाइलाइट करें, जो अंतिम क्षण में रिवीजन में मदद करेगा।
प्रश्न : ज्योमेट्रिकल थ्योरम को कैसे आसानी से हल किया जाए?
नंदिता कुमारी, सर्वोदयनगर
उत्तर : एनसीईआरटी की लेटेस्ट सिलेबस को समझें। इससे काफी आसानी होगी।
प्रश्न : इक्वेशन को कैसे सटीक तरीका से सॉल्व किया जाए?
आलोक कुमार, कासिमपुर

उत्तर : जिस सेक्शन से अधिक क्वेश्चन पूछे जाएं, उसे अधिक से अधिक बार बनाएं।