बीआरपी व सीआरसीसी का मेधा सूची प्रकाशित

कटिहार। बीआरपी एवं सीआरसीसी के चयन को लेकर प्राप्त आन लाइन आवेदनों के मेधा सूची का प्रकाशन बीआरसी बरारी में कर दिया गया। इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी शशिकला ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेशानुसार जो व्यक्ति संबंधित पद पर पूर्व से कार्यरत है, वे इस चयन में अयोग्य माने जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रकाशित मेघा सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए 25 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। चयन में उच्च योग्यता धारी जैसे बीए, बीएएड, एमए, एमएएड आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रखंड अन्तर्गत 14 संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक के लिए 28 और बीआरसी के तीन व आरपी पद के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं।