पटना । बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 के
रिजल्ट से वंचित अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को गांधी मैदान में हुई।
शिक्षा सुधार रोजगार आदोलन के अध्यक्ष नीरज ने कहा कि टीईटी संशोधित रिजल्ट
में गलत प्रश्नों के पूरे-पूरे अंक देने की मांग बोर्ड ने पूरा नहीं की।
विरोध करने पर बोर्ड प्राथमिकी दर्ज करा रहा है। अभी भी पाच से सात प्रश्न
ऐसे हैं जिनको संशोधित रिजल्ट में शामिल किया जा सकता था। इसके खिलाफ पीड़ित
अभ्यर्थियों ने कोर्ट में अपील करने का फैसला लिया है। मौके पर मो. इकबाल,
फूल बाबू, संजय कुमार आदि मौजूद थे।