कटकमसांडी(हजारीबाग)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कटकमसांडी प्रखंड के 400 से अधिक पारा शिक्षको ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। एकीकृत झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सभी शिक्षकों ने अपने मांगो तथा पारा शिक्षकों के हितों की अनदेखी करने को लेकर पर आंदोलन का एलान किया है।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने कहा कि सभी पारा शिक्षक सोमवार से यानी 12 मार्च से ही मैट्रिक व इंटर के परीक्षा के वीक्षण कार्य तथा बीएलओ कार्य का भी बहिष्कार करेंगे। आगामी 27 मार्च से कक्षा एक से सात तक की परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
सरकार पार शिक्षकों को हमेशा ठगने का कार्य किया है। राज्य में बहुमत की सरकार है परंतु पारा शिक्षकों के उचित मांगों को सरकार दरकिनार करती रही है। पारा शिक्षकों के मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार समय रहते हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सभी आगामी 5 अप्रैल 2018 से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव भी करेंगे ।