समान काम, समान वेतन शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार

समस्तीपुर। बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ- जिला कमेटी की बैठक बुधवार को कर्मचारी महासंघ भवन में जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन शिक्षकों का संवैधानिक और मौलिक अधिकार है।
उच्चतम न्यायालय में आगामी सुनवाई में शिक्षक संघ अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखेगा। जिला महासचिव कुमार गौरव और वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य ने कहा कि सरकार को उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए समान काम के बदले समान वेतन अविलंब लागू करना चाहिए। अगर सरकार शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं करती है तो शिक्षक संघ अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए न्यायालय से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। बैठक को उपाध्यक्ष राजाराम महतो, सुमन कुमारी, नंद किशोर यादव, अमरनाथ चौधरी, संजीव कुमार, राजेश कुमार राजू, राजीव कुमार ¨सह आदि ने भी संबोधित किया।