बक्सर। प्रखंड सहित अनुमंडल के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत
नियोजित शिक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। उनका पिछले सितम्बर
माह के बाद वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। स्कूलों में पढ़ाई को
पटरी पर लाने
में अहम किरदार निभा रहे शिक्षक अब सरकार से वेतन समय पर देने की गुहार
लगा रहे हैं। कई नियोजित शिक्षकों ने बताया कि छठ, दीपावली जैसे त्योहार पर
तो वेतन नहीं मिला, अब होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी वेतन मिलने की
संभावना नहीं नजर आ रही है। ऐसे में नियोजित शिक्षकों को यह ¨चता सताने लगी
है कि होली का त्योहार भी सूखे में न मनाना पडे़ । पिछले चार महीने से
वेतन नहीं मिलने के कारण ऐसे शिक्षकों पर राशन, दूध, किराना सहित अन्य कई
तरह की देनदारी बढ़ती जा रही है । कुछ दुकानदारों ने तो ऐसे शिक्षकों को
आगे उधार सामान देना बंद कर दिया है जिससे इनके सामने भूखे दिन गुजारने की
स्थिति उत्पन्न हो गई है। नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार
विक्रांत बताते हैं कि वेतन नहीं मिलने के मामले में राज्य सरकार संवेदनहीन
बनी हुई है। संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार तत्काल नियोजित शिक्षकों का
वेतन भुगतान सुनिश्चित करें अन्यथा उनके सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- अनुकम्पा पर नियोजित, नियमित शिक्षकों के आश्रितों के लिए आवश्यक सूचना
- 475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
- नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ