अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ

शेखपुरा। अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एनआइओएस के द्वारा संचालित डीईएलईडी कोर्स में प्रशिक्षण को लेकर अध्ययन केन्द्र सांई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रे¨नग ओनामा में आज से क्लास प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर कॉलेज के चेयरमैन अंजेश कुमार ने किया।
उद्घाटन संबोधन में कुमार ने उपस्थित सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को स्वागत किया। साथ ही साथ सबों को अनुशासन एवं ड्रेस कार्ड का पालन करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षू शिक्षक को यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति बरकरार रखना है । प्रथम वर्ष में एनआईओएस के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 3 फरवरी से 25 मार्च 2018 तक कुल 15 दिन का अध्ययन कक्षा आयोजित किया जाएगा । जो प्रति शनिवार एवं रविवार को होगा कक्षा की अवधि ढाई-ढाई घंटा कुल 5 घंटे की होगी, जो 10:30 से 4:30 के बीच होगा। इसमें 1 घंटे का लंच ब्रेक होगा। इस कार्य के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से 12 विभिन्न विषयों के शिक्षकों को लगाया गया है, जिसमें रविन्द्र कुमार को समन्वयक बनाया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कमलाधर मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक रामानुज प्रसाद ¨सह, सहायक प्रध्यापक अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अस्मिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजाराम, रघुवीर के साथ-साथ संजय गांधी महिला कॉलेज के प्रो. सुरेश प्रसाद ¨सह भी उपस्थित रहे और इन्होंने भी नेक सलाह दी।