शिक्षकों के वेतन के लिए 2600 करोड़ जारी

पटना|शिक्षकों के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2600 करोड़ की राशि जारी कर दी। विशेष सचिव विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश दिया।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत ही 345 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। राशि जारी होने से करीब 2.67 लाख नियोजित शिक्षकों को अगस्त से बकाया वेतन मिल सकेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केद्रांश की राशि देर से मिलने के कारण शिक्षकों का वेतन चार-पांच माह से बकाया है।