मानव श्रृंखला में भाग न लेने वाले शिक्षक दें आवेदन

औरंगाबाद। प्रखंड परिसर में प्रभारी पदाधिकारी अजीत कुमार की उपस्थिति में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के विरुद्ध जागरूकता हेतु 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई।
संचालन करते हुए बीडीओ गुल•ारी कुमार पंडित ने सभी रसोईया को उपस्थित होकर अपने बच्चों को देखभाल करने का निर्देश दिया। कुछ नियोजित शिक्षक श्रृंखला का विरोध किया है। भाग न लेने वाले शिक्षक अपना आवेदन प्रखंड कार्यालय में पहले दें दे, अन्यथा उन्हें श्रृंखला में उपस्थित माना जाएगा। श्रृंखला के दिन अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नियोजित शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी नियमित शिक्षकों को लगाए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि श्रृंखला की मॉनेट¨रग हेतु प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां सूचना दी जा सकती है। सीओ राघवेंद्र दयाल, एमओ उमाशंकर, नगर प्रबंधक लालदेव यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र रजक, पंचायती राज्य पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी, बीपीएम जीविका कुमार गौरव, प्रखंड समन्वयक ललन दास, शिवशंकर, सुधीर कुमार मिश्रा, संकुल समन्वयक अजीत कुमार मिश्रा, उपेंद्र बर्मा, विनय ¨सह, फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा के अलावे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, जीविका दीदी, पंचायत सचिव, रो•ागार सचिव, इंद्रा आवास सहायक एवं डीलर उपस्थित थे।