नियोजित शिक्षकों ने आखिर लहरा ही दिये काले कपड़े

राघोपुर | नगर संवाददाता तमाम सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के बाद भी आखिरकार जनसभा में कुछ संगठनों ने अपना विरोध जता ही दिया। जल संसाधन विकास विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में नियोजित शिक्षकों ने बीच-बीच में काला कपड़ा लहराकर विरोध जताया।
श्री लखीचन्द साहु हाई स्कूल मैदान के दक्षिण छोर पर काफी संख्या में नियोजित शिक्षक जमा थे। बीच-बीच में नियोजित शिक्षक मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग कर रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार लागू करें। शिक्षकों के मूड को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी और वीरपुर एसडीएम शिक्षकों से आग्रह करते दिखाई दिये। इसके बावजूद शिक्षक बीच-बीच में नारेबाजी करते रहे। शिक्षकों का आरोप था जिला प्रशासन जानबूझकर शिक्षकों को सीएम से नहीं मिलने दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के विरोध को देखते हुए पहले से ही प्रशासन सतर्क था। इसके बाद भी शिक्षकों ने काले कपड़े लहराये। बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान काला कपड़ा या अन्य कोई काला सामान ले जाने पर प्रतिबंध था।