टेट-एसटेट शिक्षकों ने मानव श्रृंखला को बताया फ्लॉप

बांका। टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बने मानव श्रृंखला को पूरी तरह असफल बताया।
जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर गुड्डू, कौशलेश कमल, जफर अली अंसारी, ज्ञान रंजन राणा, महासचिव अभिषेक कुमार पांडे, सचिव प्रवीण कुमार ¨सह, अनुज कुमार यादव, अमृता शर्मा आदि ने शिक्षक विरोधी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि समान काम के लिए समान वेतन देने के हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार इससे भाग रही है। आंदोलन को फ्लॉप कर शिक्षकों ने भी करारा जवाब दिया है। सरकार एक तरफ जहां समान स्कूल प्रणाली को नहीं लागू करके समाज को पिछड़े समुदाय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित कर रही है। पिछले छह माह से वेतन रोककर प्रताड़ित भी कर रही है। इधर, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव ने भी मानव श्रृंखला को फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार में बेरोजगारों की मानव श्रृंखला बनानी चाहिए थी। जिसे बिहार के लोग देख कर कुछ बेहतर करने का प्रयास करते। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लाख दावे कर ले लेकिन सच तो यह है कि शराबबंदी को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला की तुलना में इसका कोई जोड़ नहीं था।