नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला में नहीं होंगे शामिल

संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय) : आगामी 21 जनवरी को दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला में प्रखंड के नियोजित शिक्षक शामिल नहीं होंगे। जानकारी देते हुए नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि इस संबंध में बीडीओ को संघ के निर्णय संबंधित पत्र दिया गया है।
जिसमें कहा गया है कि राष्ट्र की मुख्यधारा एवं शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी का निर्वहन नियोजित शिक्षक पूरी निष्ठा से ईमानदारीपूर्वक करते आ रहे हैं। इसके बावजूद नियोजित शिक्षक अनेक समस्याओं से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि विगत पांच माह से प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है। फलस्वरूप नियोजित शिक्षक खमरी की कगार पर हैं। इसी वजह से नियोजित शिक्षक संघ इकाई छौड़ाही मानव श्रृंखला का समर्थन तो करेगी परंतु राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यक्रम में प्रखंड के नियोजित शिक्षक सहयोग करने में असमर्थ हैं। इसकी जानकारी पत्र द्वारा वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।