रोहतास। अगले माह होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दौरान कॉपी व ओएमआर
शीट को पै¨कग करने का गुर मंगलवार को शिक्षकों को सिखाया गया।
जिसमें
उन्हें पै¨कग कार्य को पारदर्शिता से करने के तरीके भी बताए गए। स्थानीय
शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में दो पाली में आयोजित प्रशिक्षण में
बिहार परीक्षा समिति पटना से आए नंदकिशोर ठाकुर ने पै¨कग कार्य पर शिक्षकों
को विस्तार से अवगत कराया। पहली पाली में शिक्षक व दूसरी पाली में
केंद्राधीक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। डीईओ महेंद्र पोद्दार ने कहा कि
उत्तरपुस्तिकाओं व ओएमआर शीट की पै¨कग एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य
में लगे शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता व बारिकी से इसे करनी होती है, ताकि
उसकी गोपनीयता बरकरार रहे। इसमें केंद्राधीक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती
है। किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई, तो सारी जवाबदेही उनकी होती है। प्रशिक्षण
के अंतिम सत्र में केंद्राधीक्षकों को 11 जनवरी से होने वाली इंटर की
प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री को भी उपलब्ध कराया गया। डीपीओ
माध्यमिक शिक्षा पूनम कुमारी, परीक्षा इकाई के सहायक उमेश कुमार ने भी
पै¨कग कार्य के संबंध विस्तार से शिक्षकों को बताया।