नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला से रहेंगे अलग

सहरसा। बिहार राज्य शिक्षक संघ के आह्वान पर कहरा प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण से अलग रहेंगे परंतु दहेज बन्दी एवं बाल विवाह उन्मूलन का सामाजिक स्तर पर समर्थन करेंगे।
इस संबंध में संघ के प्रखंड प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों के पक्ष में माननीय हाईकोर्ट ने समान काम का सामान वेतन का न्यायदेश पारित किया परंतु बिहार सरकार ने इसे लागू करने के बजाय माननीय सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर दिया जिसे लेकर राज्य भर के नियोजित शिक्षकों में रोष व असंतोष व्याप्त है। राजीव कुमार रंजन ने एलान किया कि यदि सरकार 31 जनवरी 2018 तक हाईकोर्ट के न्यायादेश समान काम का सामान वेतन को लागू नहीं करती है तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा।