नियोजित शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय पर दिया धरना

शेखपुरा। जिले के नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को डीईओ कार्यालय पर धरना दिया। यह धरना शिक्षक संघर्ष मोर्चा की शेखपुरा जिला इकाई के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
धरना के नेतृत्व नरेश शास्त्री ने किया। धरना के बाद शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर आकर प्रदर्शन भी किया। यहां बताना जरुरी है कि नरेश शास्त्री की अध्यक्षता वाले नियोजित शिक्षकों ने आज के मानव श्रृंखला से अलग रहने का ऐलान किया हुआ है। शनिवार को आयोजित धरना में श्रवण कुमार,राजीव कुमार,ज्ञानदेव कुमार,ललन कुमार,आमोद कुमार,रमेश कुमार,अनील ¨सह.वीणा कुमारी,जयमंती देवी,उदय शंकर,मेहराब उद्दीन आदि भी शामिल हुए। धरना के बाद डीइओ को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान करने,सातवें वेतनमान के आधार पर बकाये एरियर का भुगतान करने, डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षक नेताओं पर किये गए मुकदमे को वापस लेने की मांग भी की गई है। धरना के दौरान शिक्षकों ने जिला के शिक्षा विभाग में भारी भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया तथा नारेबाजी भी की। इस बाबत संघ के नेता नरेश शास्त्री ने आरोप लगाया कि जिला के शिक्षा विभाग में बिना पैसे के कोई काम ही नहीं होता है तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाल शिक्षकों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मानव श्रृंखला के खिलाफ भी नारेबाजी की।