टीईटी शिक्षकों ने किया विरोध

कटिहार। एक तरफ जहां प्रशासन मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जुटी रही वहीं दूसरी तरफ फलका प्रखंड के टीईटी शिक्षक संघ ने इसका विरोध करते हुए बीआरसी मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला का विरोध किया। संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शिक्षकों ने
कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ वे लोग भी हैं, लेकिन मानव श्रृंखला सही नहीं है। इसका वे लोग विरोध करते हैं। जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन के साथ-साथ लंबित वेतन भुगतान और नियमित नहीं करती है। तब तक सरकार के किसी कार्य में वे लोग शरीक नहीं होंगे। वहीं नियोजित शिक्षक संघ भी पूर्व से इसका विरोध कर रही है। नियोजित संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मुखिया ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षक भी मानव श्रृंखला के विरोध में हैं और इसमें भाग नहीं लेंगे। धरना प्रदर्शन में प्रमोद कुमार चौधरी, अमृतेश कुमार, अभिषेक कुमार, परतोश कुमार, मुकेश कुमार साह, रामचंद्र ¨सह, प्रभात कुमार ¨सहा, दीपक कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।