समान काम पर समान वेतन पाने के लिए शिक्षकों को करना होगा इंतजार, सरकार SC में करेगी अपील

पटनाः नियोजित शिक्षकों को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील करेगी। 31 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट ने बिहार के विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्थायी शिक्षकों के समान नियोजित शिक्षकों के वेतन पाने की मांग को सही ठहराया था।

टीईटी के बगैर अब यहां भी शिक्षकों का नहीं गुजारा, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

नई दिल्ली, अरविंद पांडेय। टीईटी (टीचर्स एलिजविलिटी टेस्ट) पास किए बगैर कोई शिक्षक अब निजी स्कूलों में भी नहीं पढ़ा सकेगा। सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी टीईटी को अनिवार्य कर दिया है, साथ ही सभी राज्य सरकारों को सख्ती से अमल के निर्देश दिए है।

नियोजित शिक्षकों का धरना आज

जासं, सिवान: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षक शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिला सचिव शाहिद आलम की अध्यक्षता में बैठक की गई।