ऑनलाइन फाॅर्म भराए हेल्पलाइन बनाई, फिर भी हुईं ढेरों गड़बड़ियां

पटनाहाईकोर्ट ने राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में तैनात नियोजित शिक्षकों को समान काम के आधार पर समान वेतन का फैसला दिया है। इसके साथ ही अगला सवाल है- क्या समान सेवा के लिए समान सेवा शर्त नियमावली भी होगी? जाहिर है, होनी चाहिए।