नियोजित शिक्षकों का हंगामा, डीपीओ को बंधक बनाया

शेखपुरा। गुरुवार को शेखपुरा में नियोजित शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के दौरान नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना मानस मि¨लद को काफी देर तक बंधक बनाये रखा। इस दौरान डीपीओ के साथ धक्का-मुक्की तथा दु‌र्व्यवहार किये जाने की भी सूचना मिली है।
बाद में नियोजित शिक्षकों को शांत करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। नियोजित शिक्षकों के इस हंगामे की वजह से डीइओ आफिस एम काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इधर कुछ लोगों का कहना है कि आफिस के ही एक कर्मी के इशारे तथा बहकावे पर ये सब हुआ। असल में यह हंगामा नियोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान तथा सातवें वेतनमान को क्रियांवित करने की मांग को लेकर किया। यह आंदोलन गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने नेतृत्व में शिक्षकों ने किया। स्कूलों से छुट्टी के बाद नियोजित शिक्षक डीइओ आफिस पर जुटे तथा हंगामा किया। शिक्षकों के गुस्से को शांत करने के लिए कलेक्ट्रेट में तैनात वरीय उपसमाहर्ता ज्ञान प्रकाश को भी हस्ताक्षेप करना पड़ा। इस बाबत संघ एक नेता नरेश शास्त्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ जानबूझकर जिला के शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं 7शास्त्री ने आरोप बताया कि सरकारी आदेश के बाद भी जिला में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान का फिक्सेशन नहीं किया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि आकर जिला में पड़ी हुई है मगर उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाई स्कूलों के नियोजित शिक्षकों का वेतन बैंक में भेजकर उसे फिर वापस मंगा लिया गया। इस बाबत डीइओ या डीपीओ किसी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।