नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक का डीईओ ने किया स्थानांतरण

अररिया। जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोगरा के शिक्षकों के आपसी विवाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन गया है। शिकायत, कार्यालय में हंगामा, घेराव, तालाबंदी आदि के बाद विभाग ने जांच टीम गठित कर विद्यालय की जांच कराई।
जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद डीईओ ने प्रोन्नति प्राप्त नव पदस्थापित पर्धानाध्यापक अफसार आलम का स्थानांतरण कर दिया है। यह कार्रवाई विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन को लेकर किया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय में ताल जड़ दिया था। इसे लेकर जांच टीम गठित की गई। जांच टीम के रूम में डीईओ अशोक कुमार मिश्र, एसडीओ संजय कुमार, डीपीओ स्थापना जर्नादन विश्वास, बीईओ द्वारा स्कूल का स्थल निरीक्षण किया गया। कई ¨वदुओ पर जांच के बाद ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए प्रोन्नति प्राप्त नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक अफसार आलम को मध्य विद्यालय बाग नगर में स्थानांतरित कर दिया गया इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और विद्यालय का ताला खुला।
-----------------
न्यायालय में चल रहा जीमन विवाद का मामला
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। पहले से प्रधानाध्यापक पद आसीन बीबी कौसर इस मुकदमा में पक्षकार है। जबतक कोर्ट से मामला का समाधान नहीं हो जाता है, तबतक के लिए बीबी कौसर जहां को इस विद्यालय मे ही प्रधानाध्यापक पर रहने दिया जाए।
-----------------
कोट -
विधि व्यवस्था को देखते हुए अभिभावकों की मांग पर जांच के बाद नव पद स्थापित प्रधानाध्यापक अफसार आलम को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया है।

अशोक कुमार मिश्र, डीईओ अररिया