वेतन लंबित होने से शिक्षकों में रोष

जमुई। बुनियादी विद्यालय में शुक्रवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पासवान की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। सदस्यों ने सरकार से मध्याह्न भोजन के संचालन से शिक्षकों को मुक्त रखने के साथ इसका संचालन अन्य एजेंसी से कराने की मांग की। इसके अलावा उमवि. में कार्यरत स्नातक शिक्षक, प्रधानाध्यापक का वेतन लंबित होने पर संघ ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने के साथ 12 एवं 24 वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति ससमय नहीं होने पर भी ¨चता व्यक्त की। मौके पर उपाध्यक्ष मो. कमरुद्दीन, अरुण कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव अजय कुमार ¨सह, कार्यालय सचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद, रामसेवक बर्णवाल, मो. हिफजुर रहमान, सत्यनारायण वर्मा, मो. चांद खान आदि मौजूद थे।