अतिथि शिक्षक मामले में दोहरा नीति बंद करे विवि प्रशासन : संघ

भागलपुर। नवनियुक्त अतिथि व्याख्याता संघ के सदस्यों ने सोमवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर गांधी विचार विभाग से तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रशासनिक भवन तक जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व संघ अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद कर रहे थे।

इस मौके पर डॉ. आनंद आजाद ने कहा कि विवि प्रशासन ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अतिथि व्याख्याताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। जब डॉ. एनके वर्मा के समय प्रोन्नति पाए शिक्षकों की प्रोन्नति बरकरार रहेगी तो अतिथि शिक्षकों के मामले में दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है। अतिथि शिक्षकों को अगर फिर से बहाल नहीं किया गया तो विवि प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा।
अतिथि शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम अपनी बातों को शांतिपूर्वक रखना चाहते हैं। ऐसे में विवि प्रशासन हमें कमजोर न समझे। मांग पूरी नहीं होने पर हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। पूरे मामले में गलती विवि की है। ऐसे में हम अपने जायज मांग को लेकर सामने है। अपनी मांगों के समर्थन में व्याख्याता संघ मंगलवार को विवि के प्रशासनिक भवन के सामने एक दिवसीय धरना देगा।
बता दें कि पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ. एनके वर्मा के कार्यकाल में विवि मे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। राजभवन ने डॉ. वर्मा के कार्यकाल में हुई सभी कार्रवाई को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद वर्तमान कुलपति डॉ. नलिनी कांत झा ने अतिथि व्याख्याताओं को नोटिस देकर एक साथ हटा दिया था। वहीं मामले के बाद कुलपति ने अतिथि व्याख्याताओं को आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर फिर से बहाली प्रकिया आरंभ होगी। इसमें सभी को वरीयता के आधार पर छूट दिया जाएगा। लेकिन अब तक कोई विज्ञापन नहीं निकले से संघ आक्रोशित है।

इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण पासवान, डॉ. कौशल किशोर मिश्रा, महासचिव डॉ. अमरेंद्र यादव, डॉ. रंजीत राय, डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. कपिलदेव मंडल, डॉ. मो. अफसर अहमद, डॉ. दिनेश झा, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. संजय सत्यदर्शी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।