वेतनमान निर्धारण को लेकर शिविर 16 दिसंबर को

मुंगेर। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षक के सातवां वेतन निर्धारण को लेकर आगामी 16 दिसंबर को बीआरसी असरगंज में कैंप लगाया जाएगा।
जिसमें कम्रश: प्रधानाध्यापक द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण कर सेवा पुस्तक एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र, प्रतियों में अपने सीआरसीसी को सौपेंगे। प्रधानाध्यापक वेतन निर्धारण प्रपत्र एवं सेवा पुस्तक 15 दिसंबर को अनिवार्य रूप से सीआरसीसी को सौंपेंगे। सीआरसीसी अपने सीआरसीसी के अधीन सभी नियोजित कार्यरत शिक्षकों की सूचि विद्यालय वार संधारित करेंगे। शिविर तिथि को केवल सीआरसीसी को ही अपने अधीनस्थ नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र के साथ बीआरसी में उपस्थित होना है। कोई भी अन्य शिक्षक अपने सेवा पुस्तक स्वयं लेकर कैंप में नहीं आएंगे। कैंप तिथि को केवल सातवें वेतन निर्धारण का कार्य किया जाएगा। ताकि शिक्षकों के वेतन का निर्धारण हो सके। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना मुंगेर सभी सीआरसीसी असरगंज एवं शिक्षकों को सूचना दे दी गई है। खास कर सभी सीआरसीसी को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वह सभी को इसकी सूचना दें।