बायोमेट्रिक सिस्टम से शिक्षक बनाएंगे अब हाजिरी

मधेपुरा। प्रखंड के विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय आलमनगर में बायोमेट्रिक मशीन से शिक्षकों की उपस्थिति बनाई जाएगी।
इसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी विकास ¨सह के समक्ष विद्यालय के प्रधान प्रवीण कुमार राम एवं सहायक शिक्षक व विद्यालय कर्मी बायोमेट्रिक से अपनी उपस्थित दर्ज करा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर मिन्हाज अहमद ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्व शिक्षा के लिए लगातार सजग है। विद्यालय नियमानुसार चले एवं शिक्षक नियत समय पर विद्यालय पहुंचे एवं छुट्टी पर जाए। वहीं इस दौरान अंचलाधिकारी विकास ¨सह ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि एक जब कोई छात्र के सर पर किसी अच्छे गुरु का हाथ पर जाता है तो उसे अच्छे इंसान, अच्छे पदाधिकारी बनने से कोई रोक नहीं सकता। इस अवसर पर प्रवीन कुमार, विभाकर झा, श्यामल चौधरी, पंकज कुमार, कमलेश्वरी राम, पुनिता आनन्द, मुन्ना कुमार, राजेश रंजन, कृष्ण कुमार मंडल, कुन्दन किशोर मौजूद थे।