30 शिक्षक संगठनों ने बनाया संघर्ष मोर्चा

जागरण संवाददाता,जहानाबाद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष रामउदय कुमार ने समान काम के लिए समान वेतन को लेकर संचालित आंदोलन को सफल बनाने के लिए 30 शिक्षक संगठनों का मोर्चा बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सारे शिक्षक संगठनों के लोग एकसाथ आंदोलन करेंगे और इसका असर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों के नेताओं ने बैठक में यह निर्णय लिया गया।