19 प्रारंभिक शिक्षकों का आज बंटेगा संवर्धन का प्रमाणपत्र

बांका। भागलपुर से संवर्धन का कोर्स करने वाले बांका के 19 प्रारंभिक शिक्षकों का प्रमाणपत्र एसएसए कार्यालय के सामने स्थित जिला दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध करा दिया गया है।
संबंधित शिक्षक वहां पहुंच कर इसका प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि इग्नू से प्रशिक्षण के बाद जिला में 19 शिक्षकों का संवर्धन छूट गया था। बाद में विभागीय पहल पर भागलपुर से उनका छह माह का संवर्धन कराया गया। उन सभी शिक्षकों का प्रमाणपत्र आ गया है।