एरियर भुगतान पर शिक्षकों ने दिया जोर

बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नियोजित शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के लिए अधिकारियों पर दवाब बनाने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि इसके लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय से बात कर इसके लिए एक फार्मेट तैयार करवाने की बात हुई है। शिक्षकों को इसे उपलब्ध करा कर इसके भुगतान का अभियान चलेगा। इसके अलावा सभी प्रखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई। संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, सरयुग पंडित, प्रमोद कुमार, र¨वद्र कुमार यादव, हेमंत कुमार दूबे, राजेश कुमार ¨सह, प्रकाश ¨सह, अमन खां, जयशंकर कुमार, उत्तम कुमार झा, बालेश्वर कुमार, सुनील कुमार, रामानंद, मनोज कुमार यादव, उमाकांत भाष्कर, इरशाद अंसारी आदि मौजूद थे।