हाईस्कूल और प्लस टू के शिक्षकों की भर्ती अब सेंट्रलाइज तरीके से होगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब हाईस्कूल और प्लस टू के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली केंद्रीकृत तरीके से होगी. साथ ही नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त जल्द लागू होगी, जिसमें उन्हें कई सुविधाएं दी जाएंगी.


मंगलवार को शिक्षक दिवस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि आप अपनी चिंता छोड़ दीजिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए. मन से पढा़इए. नियोजिl शिक्षकों को 2015 जुलाई से ही वेतमान दे दिया है.अब सातवें वेतन आयोग के अनुरुप नियोजित शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी.

आपको बता दें कि प्राथमिक से माध्यमिक तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए पंचायत से लेकर नगर निगम तक विभिन्न प्रकार की डेढ़ दर्जन से अधिक नियोजन इकाइयां हैं. नियोजन इकाइयों की बहाली में व्यापक तौर पर गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े की शिकायतें मिलती रही है. इसलिए सरकार ने केंद्रीकृत बहाली का फैसला किया है.