बिहार में शिक्षकों के पद हैं खाली जल्द होगी भर्ती : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : लोकसभा में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अतारांकित सवाल के जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्यों में छात्र व शिक्षक अनुपात को ठीक करने के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता है. इनकी बहाली राज्य सरकारों की ओर से की जाती है और केंद्र उसमें राज्यों को सर्व शिक्षा अभियान मद में वेतन के लिए राशि उपलब्ध कराती है. 
 

केंद्र सरकार खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए लगातार राज्य सरकारों से चर्चा करती रहती है और एडवाइजरी भी जारी की गयी है कि स्कूलों में छात्र और शिक्षकों का अनुपात सही हो. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सर्वशिक्षा अभियान मद में शिक्षकों के 5,92,541 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 3,88,607 पदों पर शिक्षकों की बहाली की जा चुकी है और 2,03,934 शिक्षकों के पद खाली हैं.