बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जिम्मेदार

राज्य ब्यूरो, पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जिम्मेदार ठहराया।
28 जून को आक्रोश दिखाओ, शिक्षा बचाओ आंदोलन के तहत राजभवन मार्च किया जाएगा और राज्यपाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। 15 अक्टूबर को गांधी मैदान में महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटंेगे। इसके बाद भी राज्य सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में पहल नहीं की तो दूसरे चरण के आंदोलन का एलान कर दिया जाएगा। कुशवाहा ने राज्य सरकार से विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की बहाली के लिए बीपीएस की तरह अलग- अलग आयोग गठित करने, शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन करने, अयोग्य शिक्षकों को दूसरे विभागों में समायोजित करने एवं शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग रखने समेत चौबीस सूत्री मांग की। मौके पर रामबिहारी सिंह, फजल इमाम मल्लिक, राजेश यादव, भोला शर्मा, अनिल यादव, कुंदन सिंह आदि उपस्थित थे।