अब घर में बैठकर ही दे सकते हैं NOU का Exam, जल्द शुरू होगी यह व्यवस्था

PATNA : Nalanda Open University में अब सारा काम ऑनलाइन होगा। अब आप घर में बैठकर ही NOU का फॉर्म भर सकते हैं। इतना ही नहीं परीक्षा भी घर बैठे ही देख सकते हैं।
नालंदा खुला विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी, क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाएगा। नए कुलपति डॉ. आरके सिन्हा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन सबसे जरूरी है, इस विश्वविद्यालय से लाखों छात्र जुड़े हैं। लाइब्रेरी को अपग्रेड किया जाएगा। ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी छात्रों को दी जाएगी। हमलोग इसपर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी छात्रों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है, ऐसे में छात्रों को काफी दिक्कत होती है। कोशिश है कि उनके लिए कुछ स्पेस मिले। इसके अलावा मैनपावर को बढ़ाने के लिए भी सरकार को लिखा गया है। ताकि कार्यालय का काम सुचारू तरीके से हो सके।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय के सारे काम ऑनलाइन होंगे। इस पर विचार किया जा रहा है। इसमें नामांकन से लेकर परीक्षा व्यवस्था, फॉर्म मिलने की व्यवस्था आदि सारी चीजें छात्र घर बैठे कर सकेंगे। उन्हें यहां आने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा।