प्रशिक्षु शिक्षकों का कराया गया कक्षा अभ्यास

पूर्णिया। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बेलौरी में शनिवार को प्रशिक्षु शिक्षकों का एक दिवसीय संव‌र्द्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ मजहर सउद, राजेंद्र प्रसाद साह, संकुल समन्वयक ज्ञानेश्वर झा, प्रधानाध्यापक नरेश चंद्र विश्वास के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के तहत 83 प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वितीय मॉड्यूल के संपर्क कक्षाओं की समाप्ति पर कक्षा अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम की मॉनीट¨रग कर रहे बीईओ ने बताया कि डीपीई द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए छह माह का संब‌र्द्धन कार्यक्रम बीआरसी पूर्णिया पूर्व में संचालित है। संब‌र्द्धन कार्यक्रम में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज क्षेत्र के 83 प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वितीय माडयूल के संपर्क कक्षाओं की समाप्ति पर वर्ग कक्ष संचालन के लिए इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ के कुल 10 कक्षाओं में पाठ प्रस्तुति की गई। अभ्यास कक्षा के संचालन में मो. कुर्बान, मनोज कुमार ¨सह, तारिक अनवर, आफताब आलम, सत्य प्रकाश, परमानंद रजक, बीआरपी सज्जाद करीम, भोला प्रसाद यादव, रतन कुमार कक्षा संचालन में सक्रिय रहे। इस अवसर पर अंचल मंत्री छंगुरी प्रसाद यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षका मौजूद थे।