वेतन निर्धारण : अब जिला स्तर पर निपट जाएंगे शिक्षकों के मामले

जमशेदपुर | सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान में शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं करने के मामले को डीएसई बांके बिहारी सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मामले को हाथ में लेते हुए जिला स्तर पर वेतन निर्धारण की घोषणा की है। इससे पहले शिक्षकों ने डीएसई से मिलकर वेतन निर्धारण नहीं होने का मामला उठाया था।

प्रखंड तिथि

जमशेदपुर1 2 5 मई

बहरागोड़ा 1 2 6 मई

पोटका दो 7 मई

डुमरिया 8 मई

मुसाबनी 9 मई

घाटशिला 10 मई

धालभूमगढ़ गुडाबांधा 11 मई

पटमदा बोड़ाम 12 मई

चाकुलिया 13 मई