2.51 लाख अभ्यर्थी 11 जून को शामिल होंगे टीइटी में

छठीं से आठवीं तक में 1.90 लाख अभ्यर्थी  होंगे शामिल 
पटना : द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त हो गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गयी है. 11 जून को आयोजित टीइटी में दो लाख 51 हजार 949 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें पेपर वन यानी वर्ग एक से पांचवी तक में 43 हजार 686 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 
 
वहीं छठीं से आठवीं तक में एक लाख 90 हजार 813 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगेे. ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को तीन मई तक चालान जमा करने का मौका मिलेगा. वहीं आवेदन में अगर कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन करने का मौका चार मई तक मिलेगा. पेपर वन और पेपर टू में 17 हजार 450 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 
 

मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड होगा जारी : टीइटी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. समिति की मानें तो मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर पायेंगे.